शामली, अप्रैल 10 -- शहर के आरके पीजी कॉलेज में कल्चरल फेस्ट के द्वितीय दिन का शुभारंभ पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सत्येन्द्र पाल व पूर्व प्राचार्य कांधला डा. प्रमोद कुमारी, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष चौधरी महाराज सिंह एवं सदस्य चौधरी यशपाल सिंह ने किया। बुधवार को कल्चरल फेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता रंगोली में प्रथम स्थान सरस्वती ग्रुप, द्वितीय स्थान पर मदर टेरेसा तथा तृतीय स्थान पर लक्ष्मी ग्रुप रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी गोयल, द्वितीय स्थान पर तनीषा तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से सानिया और मोनू रहे। सोलो गायन में प्रथम स्थान प्रियाक्षी, द्वितीय स्थान पर मनीषा तथा तृतीय स्थान पर अनुष्का रहे। सोलो डांस में प्रथम स्थान पर तनुवंत, द्वितीय स्थान पर प्रियांशी तथा तृतीय स्थान पर त...