नई दिल्ली, मार्च 19 -- साल 2024 में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और सफल फिल्मों में से एक है। अब फैंस को बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है। फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने दूसरे पार्ट में प्रभास के स्क्रीन टाइम को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि पार्ट 2 में प्रभास का स्क्रीन टाइम ज्यादा होगा। प्रभास की स्क्रीन टाइम पर नाग अश्विन ने दिया अपडेट कल्कि 2898 एडी का पहला पार्ट जब रिलीज हुआ था तब प्रभास के फैंस को शिकायत थी कि फिल्म में प्रभास का स्क्रीन टाइम बहुत कम था। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने येवड़े सुब्रमण्यम के री-रिलीज ईवेंट में हिस्सा लिया। इस मौके पर अश्विन ने...