नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर खबर आई थी कि वो कल्कि 2898 एडी का हिस्सा नहीं होंगी। इस बात से फैंस काफी निराश थे। फैंस की इस निराशा के बीच खबर है कि कल्कि 2898 एडी से भी दीपिका के क्रेडिट्स हटा दिए गए हैं। फैंस ने क्रेडिट्स के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उन्होंने दीपिका के नाम को क्रेडिट्स से हटाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।कल्कि 2898 एडी से हटा दीपिका का क्रेडिट दीपिका पादुकोण के एक फैन पेज ने ओटीटी पर मौजूद कल्कि 2898 एडी के एंड क्रेडिट्स का वीडियो क्लिप शेयर किया है। उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा किया है कि नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर कल्कि 2898 एडी के पहले पार्ट से दीपिका पादुकोण के क्रेडिट्स हटा दिए गए हैं।रेडिट पर वायरल हो रहा वीडियो फैन द्वारा शेयर किया ये वीजियो रेडिट प...