जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर। कल्कि सेना, जमशेदपुर ने सीतारामडेरा स्थित सेना के महानगर कार्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें सदर अस्पताल जमशेदपुर और त्रिनेत्रम ऑई हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सामान्य बीमारियों की जांच की और जरूरतमंदों को निशुल्क दवा दी। दांत रोग से संबंधित इलाज के लिए डॉ. सबा सिद्दीकी की टीम उपस्थित रही। स्वास्थ्य शिविर में सीतारामडेरा, भुइयांडीह, गोलमुरी और अन्य बस्तियों से आए लोग लाभान्वित हुए। कल्कि सेना के संरक्षक मनोज सिंह उज्जैन ने बताया कि संगठन लगातार ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है और सुलभ इलाज प्रदान करता है। आने वाले दिनों में सेना जमशेदपुर की विभिन्न बस्तियों में और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। शिविर के आयोजन में मनोज सिंह उज्जैन, मुकेश श्रीवास्तव, बबी...