संभल, अक्टूबर 7 -- संभल की पावन धरती सोमवार की रात भक्ति, संस्कृति और उत्साह से सराबोर हो उठी। कलेक्ट्रेट के निकट बड़ा मैदान में चल रहे कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव का विधिवत उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्य मंत्री गुलाब देवी और मंडलायुक्त आंजनेय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुभारंभ के साथ ही मंच पर आरती का आयोजन हुआ। जिसके बाद शुरू हुई भजन संध्या ने मौजूद लोगों को भक्ति रस में डुबो दिया। जय श्री राम के नारों से पूरा पांडाल गूंज उठा। सोमवार की रात महोत्सव के दौरान भक्तिमय माहौल में प्रसिद्ध यूट्यूबर गायक बिजेंद्र राणा और लवकुश राणा ने जब अपने सुमधुर स्वरों में संभल की पावन धरती, कल्कि अवतार यही होगा और हरिहर मंदिर भी यही बनेगा जैसे गीत सुनाए, तो पूरा पंडाल तालियों और जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। उन...