संभल, अक्टूबर 14 -- संभल कल्कि महोत्सव में सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले की प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि संभल जैसे आयोजनों से यह साबित होता है कि छोटे-छोटे जनपदों में भी अपार संभावनाएं और हुनर छिपा हुआ है, जिन्हें मंच देने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि जिले के अधिकारी द्वारा इतने बड़े आयोजन को सफल बनाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संभल जिला बने हुए 14 वर्ष हो गए हैं, लेकिन कई बुनियादी जरूरतें अब तक पूरी नहीं हो सकी थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ऐसे सभी जिलों में विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं, जहां जिला मुख्यालय, पुलिस लाइन और गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं अधूरी थीं। अब इन पर तेजी से कार्य...