संभल, अक्टूबर 14 -- बहजोई के बड़े मैदान पर सोमवार रात कुछ ऐसी थी जिसे कोई भी संभलवासी शायद कभी भूले। कल्कि महोत्सव के मंच पर जब बॉलीवुड के मशहूर गायक बी प्राक ने कदम रखा, तो पूरा मैदान सुरों की लहरों में डूब गया। संभल कल्कि महोत्सव की बॉलीवुड नाइट में दर्शकों का जोश इतना बढ़ा कि पंडाल की क्षमता जवाब दे गई। एंट्री बंद करनी पड़ी, लेकिन लोग बाहर से ही उनके गीतों की झलक पाने को उतावले दिखे। बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की बॉलीवुड नाइट में दर्शक जमकर झूमे। कल्कि महोत्सव के मंच पर रात करीब पौने नौ बजे प्राक पहुंचे तो युवाओं में उन्हें मोबाइल फोन में कैद करने की युवाओं में होड़ लग गई। उन्होंने दिल तोड़ के हस्ती हो मेरा..वफायें मेरी याद करोगी... जरा सी दिल में जगह दे, जरा सा अपना बना ले...गीत सुनाया तो, दर्शक झूम उठे। तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बन के...