संभल, अक्टूबर 7 -- कल्कि महोत्सव के दौरान सोमवार को अचानक हुई तेज बारिश ने आयोजन में अफरा-तफरी मचा दी। बारिश के बीच महोत्सव स्थल पर लगाए गए एक लोहे के पोल में अचानक विद्युत करंट दौड़ गया। इसी दौरान चंदौसी से परिवार के साथ आई करीब छह वर्षीय मासूम बालिका उसकी चपेट में आ गई। करंट लगते ही बच्ची जोर से चीख पड़ी, जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल दौड़कर बच्ची को पोल से अलग किया और सुरक्षित स्थान पर ले गए। घटना के बाद मेला प्रशासन हरकत में आया और तत्काल ग्राउंड में लगे सभी पोलों को पॉलिथीन से कवर कर विद्युत आपूर्ति की जांच कराई। आसपास लोगों का कहना था कि गनीमत रही बच्ची को गंभीर चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...