संभल, नवम्बर 10 -- श्री कल्कि महोत्सव 2025 के निर्विघ्न आयोजन की कामना से कल्कि धाम में रविवार को सुंदरकांड का आयोजन किया गया। मानस परिवार मोदीनगर के द्वारा आयोजित सुंदरकांड में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं श्री कल्कि महोत्सव के लिए सभी संतों को लगातार आमंत्रित कर रहा हूं। संपूर्ण संत समाज श्री कल्कि महोत्सव में आयोजित होने वाली श्री कल्कि कथा को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। श्री कल्कि महोत्सव में आयोजित होने वाली प्रथम श्री कल्कि कथा की सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि यह सनातन शिरोमणि जगद्गुरु रामानंदाचार्य, स्वामी रामभद्राचार्य के मुख से प्रस्फुटित होगी। कल्कि महोत्सव में आयोजित होने वाली प्रथम श्री कल्कि कथा के साथ अखंड मनोरथ सिद्धी महायज्ञ भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें सवा करोड़ आहुतियां दी जाएंगी। सुंदरकांड पाठ के बा...