संभल, मई 15 -- कल्कि प्राकट्य स्थल संभल में राष्ट्रीय कल्कि स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में 12 माह 12 कथा महायज्ञ श्रृंखला का शुभारंभ बुधवार को हरिहर मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा से हुआ। इस पवित्र आयोजन की प्रथम कथा 14 मई से 20 मई तक सनातन धर्म पंजाबी मंदिर, संभल में आयोजित हो रही है। जहां श्री श्री 1008 मधुसूदनाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से कल्कि नगरी के 68 तीर्थों और 19 पवित्र कूपों की महिमा का विस्तृत वर्णन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य कल्कि तीर्थ नगरी के धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को उजागर करना, और उसे पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार से आग्रह करना है। कलश यात्रा का शुभारंभ वन विहार आश्रम, महोरा लखुपुरा से हुआ, जहां परम पूज्य महंत श्री कृष्णानंद पुरी त्यागी महाराज ने यात्रियों को आशीर...