संभल, अगस्त 8 -- संभल। उत्तर प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों में एक नई पहचान जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल को भगवान कल्कि की अवतारस्थली के रूप में स्थापित करने की मंशा जाहिर की है। श्रीमद्भागवत महापुराण, विष्णु पुराण और स्कंद पुराण में वर्णित सम्भल की महिमा को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर काशी और अयोध्या बदल सकते हैं, तो सम्भल क्यों नहीं? मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शास्त्रों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार कल्कि संभल में ही होगा। श्रीमद्भागवत महापुराण में वर्णित श्लोक का वर्णन करते हुए कहा कि सत्यव्रत सतयुग, त्रेता में महादगिरि, द्वापर में पिंगल और कलियुग में सम्भल। यह साबित करता है कि सम्भल वह पावन भूमि है, जहां भगवान विष्णु स्वयं क...