संभल, दिसम्बर 18 -- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में कल्कि धाम, 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग एवं तीर्थ विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में हसनपुर से मंगरौला को जोड़ने वाले मार्ग के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कल्कि धाम एचौड़ा सड़क मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर यह निर्णय लिया गया कि विद्युत विभाग तत्काल स्टीमेट तैयार कर लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराए, जिससे कार्य में हो रही देरी समाप्त हो सके। कैला देवी स्थित गौशाला में चारा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उप जिलाधिकारी सम्भल को चारा मैपिंग कराने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका सम्भल क्षेत्र में सम्राट पृथ्वीराज चौहान एवं महारानी अहिल्...