संभल, नवम्बर 26 -- ऐंचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम में 1 से 7 दिसंबर तक होने वाले श्री कल्कि महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। महोत्सव स्थल पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पहुंचकर चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा विशेष रूप से आवासीय परिसर को और विस्तृत व सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए, ताकि देशभर से आने वाले संतों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महोत्सव में आयोजित होने वाली प्रथम श्रीकल्कि कथा का शुभारंभ श्रीमद्जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मुखारविंद से किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में देश के अनेक प्रतिष्ठित संतों का आगमन अपेक्षित है, जिनमें जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, आनंद अखाड़ा के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद, निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वा...