संभल, अगस्त 11 -- झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय प्रसाद ने रविवार को संभल स्थित कल्कि धाम पहुंचकर महायज्ञ में भाग लेने के बाद स्वर्ण शिला दान की। इस धार्मिक यात्रा को उन्होंने अपने जीवन का अत्यंत पावन और आध्यात्मिक अनुभव बताया। प्रातः 11 बजे ही न्यायाधीश कल्कि धाम पहुंचे, वहां पहले से तैनात जिला प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। इसके बाद कल्कि धाम सेवा समिति एवं आचार्य गिरिजा शंकर व्यास के नेतृत्व में पांच वरिष्ठ पुरोहितों ने स्वस्तिवाचन एवं मंगलाचरण के माध्यम से पारंपरिक स्वागत किया। जस्टिस संजय प्रसाद ने कल्कि धाम में चल रहे महायज्ञ में आहुति अर्पित कीं और बाद में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात कर धाम के निर्माण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्माण की प्रगति और भावी योजनाओं के विषय मे...