पिलखुवा(हापुड़), नवम्बर 20 -- संभल के कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को गुरुवार को गढ़ क्षेत्र में अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत पर हाईवे स्थित रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच की। हालत में सुधार आने पर डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी। जानकारी के अनुसार आचार्य प्रमोद कृष्णम गुरुवार को दिल्ली से संभल की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के पास पहुंचे तो उनके सीने में तेज दर्द उठा। उनके सहयोगी पिलखुवा के रामा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका जरूरी परीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल अस्पताल में मौजूद रहा। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आचार्य प्रमोद कृष्णम को कार्डियक संबंधी जांचों के साथ अन्य अनिवार्य टेस्ट भी किए गए। प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई गंभीर खतरे क...