नई दिल्ली, मई 16 -- कल्कि केकलां ने अपनी बेटी को वॉटर बर्थ तरीके से जन्म दिया है। एक पॉडकास्ट के दौरान इन्होंने इस तरीके के कई फायदे बताए। कल्कि ने कहा कि बच्चे और मां दोनों के लिए प्रॉसेस बेहतर होती है। हालांकि लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है तो वे इसे जादू-टोना या कोई चुड़ैल प्रैक्टिस समझते हैं।बच्चे को नहीं होता ट्रॉमा Aleena Dissects से बातचीत में कल्कि ने वॉटर बर्थ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया मां और बच्चे दोनों के लिए अच्छी होती है। कल्कि बोलीं, 'वॉटर बर्थिंग तो स्टैंडर्ड प्रैक्टिस होनी चाहिए।' कल्कि ने बताया कि बेबी जब एम्निऑटिक फ्लूड (यूटरस के पानी) से गुनगुने पानी में आता है तो उसको अचानक से ट्रॉमा नहीं होता। मां के लिए भी रिकवरी प्रॉसेस आसान होती है। जब लेबर पेन होता है तो पानी नेचुरली दर्द से आराम देता है।आराम...