लखनऊ वार्ता, अगस्त 31 -- संभल हिंसा को लेकर गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में हुए खुलासों को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि संभल को जिस तरह से जिहादी अड्डा बनाने का कुत्सित प्रयास हुआ है वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विहिप ने यह भी कहा कि संभल ही नहीं संपूर्ण देश के हिंदुओ को सजग रहने की आवश्यकता है। विश्व हिंदू परिषद किसी भी सूरत में कल्कि की पावन भूमि को जिहादियों का अड्डा नहीं बनने देगी। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने यूनिवार्ता से बातचीत के दौरान रविवार को यह बातें कहीं। बंसल ने कहा किसंभल की रिपोर्ट ने देश की आंखें खोल दी हैं। न्यायिक आयोग ने जो रिपोर्ट दी है उसमें जो खुलासे हुए हैं, उससे हिंदू समाज को सजग और सचेत हो जाना चाहिए। जिस तरह से सत्यव्रत नगर को संभल बनाया गया और फिर संभल से उसको जिहादी अड़डा बनाने का क...