वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 30 -- संभल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां वृंदावन मॉडल की तर्ज पर भव्य परिक्रमा मार्ग विकसित किया जाएगा। इस मार्ग की लंबाई लगभग 48 किलोमीटर होगी, जो श्रद्धालुओं को शहर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन का सुलभ मार्ग प्रदान करेगा। परिक्रमा मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर निर्धारित की गई है। इसमें 7 मीटर की मुख्य सड़क वाहनों के लिए और 3 मीटर चौड़ा कच्चा रास्ता पैदल परिक्रमार्थियों के लिए बनाया जाएगा। इस परियोजना के तहत लगभग 46 किलोमीटर क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी की जाएगी। परिक्रमा पथ को आधुनिक सुविधाओं और धार्मिक महत्व के अनुसार सजाने-संवारने के लिए करीब 225 करोड़ रुपये की लागत का अनुमानित प्रस्ताव तैयार किया गया है। संभल को 'कल्कि अवतार' की नगरी के रूप में संवारने का ब्लूप्रिंट बनने लगा है। इसकी शुरु...