जहानाबाद, जुलाई 14 -- मेहंदिया, एक संवाददाता कलेर प्रखंड में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी दिख रही है और अभी तक पचासी परसेंट लोगों ने अपना प्रपत्र जमा कर दिया है। प्रखंड पंचायती राज अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि कलेर में कुल 117243 मतदाता हैं, जिनके बीच मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रपत्र दिया गया था। इनमें से 83928 हजार अर्थात पचासी परसेंट लोगों ने प्रपत्र को भर करके जमा भी कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि 26 जुलाई तक इस प्रपत्र को जमा करने का अंतिम तिथि है। शेष बचे 15 पर्सेंट लोग भी निर्धारित समय तक प्रपत्र जमा कर देंगे। कलेर प्रखण्ड के कुल 115 बूथ पर हमारे बीएलओ कार्य कर रहे हैं। साथ ही उनके सहयोगी के रूप में एक टीचर के साथ-साथ प्रखंड के कर्मचारियों को भी लगाया गया है। प्रत्येक बी एल ओ को डाटा एंट्री करने के लिए ऑपरेट...