जहानाबाद, जून 10 -- मेहंदिया, एक संवाददाता कलेर बाजार में मंगलवार को कलेर पुलिस द्वारा ज्वेलर्स, बैंक सहित अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्रखंड के तमाम ज्वेलर्स दुकान, बैंक प्रतिष्ठान आदि के सीसीटीवी, सिक्योरिटी सहित अन्य तरह की व्यवस्थाओं की विशेष जांच की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम ज्वेलर्स दुकान, बैंक प्रतिष्ठान को सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ज्वेलर्स की दुकानों में यह भी देखा गया कि सीसीटीवी तो है, लेकिन उनकी गुणवत्ता बेहतर नहीं है। कुछ का रिकॉर्ड भी सही रूप से नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में उनको यह निर्देश दिया गया है कि बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी अपने संस्थानों में लगाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...