जहानाबाद, जनवरी 15 -- नवनिर्मित यात्री शेड का किया गया उद्घाटन यात्री शेड के निर्माण से यात्रियों को होगी सुविधा मेहन्दिया, निज संवाददाता प्रखण्ड के नौ गांवों में जिला पार्षद की राशि से यात्री शेड का निर्माण कराया गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन कलेर भाग एक की जिला पार्षद अमृता रानी ने किया। मिली जानकारी के अनुसार कलेर प्रखंड के ग्राम हरदिया, भगवानपुर रोड, कामता, महरौली, जयपुर, मेहंदिया, सम्भुआ, कामता, इन्जोर में यात्री शेड का निर्माण किया गया। इन ग्रामो में यात्री शेड नही था, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा जिला पार्षद अमृता रानी से मांग की गई थी। जिसके बाद जिला पार्षद द्वारा इन तमाम जगहों में यात्री शेड का निर्माण किया गया। उद्घाटन के बाद अमृत रानी ने बताया कि इन सभी ग्रामों में करीब 45 लाख रुपए की राशि से यात्री शेड का निर्माण कराया गया है। इ...