जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- मेहंदीया, निज संवाददाता कलेर की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अगनुर से 30 लीटर देसी शराब बरामद की है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली कि अगनुर में शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने अग्नूर स्थित एक पइन से 30 लीटर देसी शराब बरामद की है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस यह पता कर रही है कि यह शराब किसकी थी। फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...