जहानाबाद, फरवरी 23 -- मेहंदीया, एक संवाददाता पुलिस सप्ताह को लेकर थाना मुख्यालय कलेर में पुलिस कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह में होने वाले विभिन्न कार्यों जैसे साइबर फ्रॉड, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण आदि के मामले मे किस तरह से कानूनन कार्य करने हैं, किस तरह से प्राथमिकी एवं धारा को लगाना है, इसको लेकर थाना के सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया ल। उन्होंने यह भी बताया कि कलेर पुलिस पुलिस सप्ताह को लेकर काफी गंभीर है और थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में लोगों को साइबर फ्रॉड, महिला सशक्तिकरण, शराबबंदी आदि के बारे में विस्तार से बता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...