जहानाबाद, सितम्बर 20 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता थाना परिसर कलेर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि कुछ ही दिनों के बाद दुर्गा पूजा का पर्व आने वाला है। इस पूजा को शांति पूर्वक कैसे मनाएं, हम सभी को इस पर कार्य करने की आवश्यकता है। दुर्गा पूजा समाज में शांति, आपसी सद्भाव और एकता को भी बढ़ावा देता है। यह पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद है। इस अवसर पर अश्लील गाने, नृत्य, गीत पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडालो में मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में होने वाले विभिन्न जगहों में पूजा कार्यक्रम एवं विसर्जन की जानकारी ली। उन्होंने...