जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता कलेर थाना मुख्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें सभी मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार के दिन जनता दरबार में कुल सात मामले आए। सभी मामले आपसी विवाद एवं नली गली से संबंधित थे। सभी में दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निपटारा कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जनता दरबार में अधिसंख्य मामले आपसी विवाद के ही आ रहे हैं जिनको सुलह करा दिया जा रहा है। इस अवसर पर कलेर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...