जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- कलेर, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर कलेर का हाल काफी बदहाल है। मुख्य डाकघर कलेर के अंतर्गत बेलांव, हृदय चक, सोहसा चंदा, चौरी डाकघर संचालित किया जाता है। मुख्य डाकघर कलेर में लगभग दो माह से स्पीड पोस्ट का कार्य बंद है। इन सभी क्षेत्र के तहत आने वाले गांव के ग्रामीणों को स्पीड पोस्ट करने के लिए दाउदनगर जाना पड़ता है। यहां आने-जाने का गाड़ी भाड़ा तथा दिन भर का समय व्यतीत होता है। इस प्रकार स्पीड पोस्ट काफी खर्चीला हो जाता है। इस संबंध में मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर उमेश कुमार सिंह से संपर्क करने पर बताया गया यहां लगभग दो माह से स्पीड पोस्ट का प्रिंटर खराब पड़ा है, जिसकी जानकारी विभागीय निरीक्षक को दी गई है। अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। परंतु, निकट भविष्य में ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्त...