जहानाबाद, जनवरी 28 -- कलेर, निज संवाददाता 11 स्टार जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कलेर के रामकृत उच्च विद्यालय खेल मैदान पर किया गया। उद्घाटन मैच दिलावरपुर एवं पूरा कोठी के बीच खेला गया। 14 ओवर के खेल में दिलावरपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाया। दिलावरपुर टीम के द्वारा बनाए गए रन का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में पूरा कोठी की टीम मात्र 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच का उद्घाटन पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुबेर खान एवं भोला खान ने किया। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि 11 स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ मैच खेले जाएंगे और सभी मैच 14 ओवर का होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...