जहानाबाद, जुलाई 9 -- कलेर, निज संवाददाता मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद कलेर अंचल कार्यालय में निवास, जाति एवं अन्य प्रमाण पत्रों के लिए दस्तावेज बनवाने वालों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन बिजली कटौती और बार-बार सर्वर फेल होने के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय में जनरेटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण काम पूरी तरह बिजली पर निर्भर है। जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे कंप्यूटर आधारित कार्य बाधित हो रहा है। आईटी सहायक रवि रंजन कुमार ने बताया कि बिजली पांच मिनट के लिए आती है, फिर घंटों चली जाती है। इससे कंप्यूटर पूरी तरह ठप हो जाता है। वहीं कार्यपालक सहायक आलोक कुमार ने बताया कि हम प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का ...