नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए भयानक हादसे को अब 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है। स्थिति सामान्य है, लेकिन भीड़ अभी भी कम नहीं है। वो 18 जिंदगियां उस भीड़ में दबकर सदा के लिए खामोश हो गई हैं। रेलवे जांच कर रहा है, कुछ को सस्पेंड कर यह भी बताया है कि कार्रवाई हुई है। इस बीच रेलवे पुलिस फोर्स में तैनात एक महिलाकर्मी की तस्वीर और वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद महिला सिपाही को सैल्यूट कर रहे हैं। वीडियो में महिला अपने छोटे से जिगर के टुकड़े को सीने से लगाए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करती दिख रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद अगली शाम एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एक महिला सिपाही अपने नन्हे से बच्चे को लेकर ड्यूटी करती दिखाई दी। निश्चित ही उसके ...