उरई, अक्टूबर 18 -- माधौगढ़। त्योहार के दिन संपूर्ण समाधान दिवस होने का असर साफ दिखाई पड़ा। स्थिति यह रही कि अन्य दिनों की तुलना में थोडे़ बहुत ही फरियादी नजर आए। उसमें भी बिजली, पानी, सड़क के अलावा कोई शिकायत नहीं रही। हालांकि अधिकारियों ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। कोंच में जरुर हैरान कर देने वाला मामले आया। बुजुर्ग महिला ने पेंशन के बहाने बेटे पर जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करा लेने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। मााधौगढ़ तहसील में हुए समाधान दिवस पर डीएम राजेश कुमार पांडे व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने समस्याओं को सुना। यहां 31 शिकायतें आईं। इसमें 3 शिकायतों का समाधान हुआ। डिकौली के दिव्यांग धनपाल सिंह ने इलाज कराने के लिए सहायता की मांग की। डीएम ने सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा से मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ साथ अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कर...