गुमला, जुलाई 12 -- भरनो। भरनो और लापुंग थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके तुरिअम्बा पुल के पास शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने चैतन्य इंडिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट कलेश्वर सिंह से चाकू की नोक पर 33,810 रुपये नकद, एक मोबाइल और बाइक की चाभी लूट ली। जानकारी के अनुसार कलेश्वर सिंह लापुंग थाना अंतर्गत चम्पाडीह गांव से कलेक्शन कर भरनो लौट रहा था। इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर बाइक रोक ली और चाकू दिखाकर लूटपाट की।घटना के बाद कलेश्वर ने अपने सहयोगियों को मौके पर बुलवाया और बाइक को टोचन कर भरनो थाना पहुंचा। जहां उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...