बिजनौर, अगस्त 18 -- भागुवाला में चौकी प्रभारी ने अपने चौकी क्षेत्र में आने वाली कंपनियों के कलेक्शन एजेंट व शाखा प्रबंधको के साथ बैठक कर सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। मंडावली थाना क्षेत्र के भागुवाला चौकी प्रभारी संजय यादव ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाली कंपनी अल नजीब व अल हिंद जिनके एजेंट फील्ड में कलेक्शन का काम करते है दोनों कंपनियों के कलेक्शन एजेंट व शाखा प्रबंधको के फोन नंबर लिए और उनको पुलिस के फोन नंबर दिए गए। सभी कलेक्शन एजेंटो को चौकी प्रभारी ने बताया कि जब भी फील्ड में काम पर जाए तो चौकन्ने हो कर काम करे काम के दौरान ज्यादा फोन पर बाते न करे अगर कोई आपका काफी देर तक पीछा कर रहा है या आपको ऐसा लग रहा है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके आस पास है तो तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर रुके और पुलिस से संपर्क करें। ताकि कोई भी अप्...