मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। कलेक्ट्रेट परिसर से शनिवार को जिला पंचायती राज कार्यालय के बड़ा बाबू कमलेश कुमार की बाइक चोरी हो गई। उन्होंने नगर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह हर दिन की तरह कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालय के सामने बाइक खड़ी की थी। शाम ऑफिस से घर जाने के लिए निकला तो बाइक नहीं मिली। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी बाइक भतीजा कृष्ण मुरारी के नाम से निबंधित है। बता दें कि नगर थाना क्षेत्र में औसतन हर माह 20 से 25 बाइक की चोरी हो रही है। ज्यादातर कचहरी, एसडीओ कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक चोरी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...