खगडि़या, सितम्बर 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से 57 आवेदकों ने अपने अपने समस्याओं से डीएम नवीन कुमार समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान जनता दरबार में भूमि विवाद, स्वास्थ्य तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदकों ने शिकायत की। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकिारयों को निर्देश दिया कि सभी प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का निष्पादन करें। जनता दरबार के दौरान एडीएम लोक शिकायत विमल कुमार सिंह, डीटीओ विकास कुमार, एसडीसी प्रवीण कुमार, डीपीआरओ राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व विभागीय अधिकारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...