आरा, जून 24 -- आरा। वेतन में सुधार, पुरानी पेंशन की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर जिले के समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों की ओर से काला बिल्ला लगाकर कलेक्ट्रेट परिसर में दूसरे दिन मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन किया गया। आज बुधवार को भी ये विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान काला बिला लगाकर काम किया। अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की जिला इकाई की ओर से भोजनावकाश के दौरान विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मंत्री कुंदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुमार बबलू, परमानन्द कुमार, अनंत सिंह, अविनाश कुमार, लीलावती जी, गायत्री कुमारी, पुनम कुमारी, प्रिया कुमारी, मो जिन्ना विवेक कुमार, अतुल कुमार, अमन सोनी, प्रतिभा सिन्हा, रजनीश कौशल, विरेन्द्र सिंह समेत कई मौ...