फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- फतेहपुर। दफ्तरों के कामकाज पेपरलेस की कवायद डीएम और सीडीओ कार्यालय से शुरु हुई। ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद कनेक्टिविटी समस्या बनी है। वीपीएन के बजाय निकनेट या फिर स्वान के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि नए वर्ष में समस्या दूर होगी। इसके बाद ब्लॉकों को जोड़ने का भी प्रयास जारी है। सरकारी भवनों जैसे कलेक्ट्रेट, विकास भवन समेत 13 ब्लॉकों में ई ऑफिस प्रणाली ने जोर पकड़ा। सरकारी कार्यालयों को डिजिटल बनाने सरकारी कामकाज पेपरलेस, तेज, पारदर्शी और कुशल बनाने का उद्देश्य पूरा हुआ है। दफ्तरों को डिजिटल बनाने के लिए कलेक्ट्रेट और विकास भवन के 53 दफ्तरों में फाइलों और डाक का आदान प्रदान कंप्यूटर के माध्यम से शुरु है। प्रशासनिक दक्षता में सुधार, जवाबदेही कार्य में तेजी बढ़ी है। हालांकि वीपीएन कनेक्टिविटी की दिक्...