भभुआ, अक्टूबर 13 -- ईवीएम व वीवीपैट के रेंडमाइजेशन के दौरान राजनीतिक दलों के थे प्रतिनिधि रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार अलग-अलग की गई ईवीएम व वीवीपैट (पेज तीन) भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। कैमूर के कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में सोमवार को ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह डीएम सुनील कुमार की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रेंडमाइजेशन के दौरान मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव में पारदर्शिता को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए उन्होंने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन में ईवीएम, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट को विधानसभावार अलग-अलग किया जाता है। इस प्रक्रिया में मशीनों को रेंडमली रूप से विधानसभावार अलग-अलग करना होता है। ...