खगडि़या, दिसम्बर 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डीएम नवीन कुमार ने की। इस दौरान डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जांच एवं डॉक्टरों द्वारा दिए गए सलाह के आधार पर अधिकारियों व कर्मियों का समुचित इलाज होगा। वहीं दिए जाने वाले सलाह का भी कर्मी व अधिकारी अनुपालन करेंगे। जिससे स्वस्थ्य रहकर कार्यों को निष्पादित कर सकेंगे। इस दौरान सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अधिकारियों व कर्मियों का वेट, बीपी, ब्लड सुगर जांच किया गया। इसके बाद सभी का अपने जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया। इस दौरान नि:शुल्क दवा भी दी गई। बताया जा रहा है शिविर में डेंटल, आंख, पेथौलॉजी समेत अन्य जांच के लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए थे जहां क...