मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय परिसर में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके तहत मतदाताओं व आगंतुकों को ईवीएम संचालन के बारे में डेमो दिखाकर जानकारी दी जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने इसके लिए मास्टर ट्रेनर और नोडल पदाधिकारी को नामित किया है। इस सेंटर को चुनाव की तिथि की घोषणा होने तक सक्रिय रखा जाएगा। इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने को कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग ईवीएम संचालन की बारीकी से अवगत हो सकें। कार्य समाप्ति के बाद इसे वेयर हाउस में सुरक्षित रखने को कहा गया है। समाहरणालय परिसर में बैनर-पोस्टर के साथ पर्याप्त संख्या में सीसी कैमरा लगाने को कहा गया है, ताकि इसकी मानिटरिंग की जा सके।...