बलरामपुर, जून 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। आगामी मानसून व बाढ़ के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अपर उपजिलाधिकारी को बनाया गया है। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में खंडवार अवर अभियंताओं की ड्यूटी तीन पाली में लगाई गई है। कहा कि सभी अधिकारी समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर बाढ़ नियंत्रण का निष्पादन करेंगे। ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों की उपस्थिति का नियंत्रण अपर एसडीएम करेंगे। यदि कोई कर्मचारी समय से ड्यूटी पर नहीं आता है अथवा अपना हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित हो जाता है तो उसकी जानकारी अपर जिलाधिकारी को दी जाएगी। बताया कि कंट्रोल रूम में बाढ़ खंड व अन्य विभागों से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों को निस्तारण, शिकायत पंजिका में उसक...