गोंडा, अप्रैल 22 -- गोंडा। कलेक्ट्रेट परिसर में वादकारियों व वकीलों के लिए समुचित पेयजल की व्यवस्था तथा सिटी बस चलवाये जाने का मांगपत्र डीएम को सौंपा। जिसमें समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम बुझारथ दूबे व महामंत्री संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दो सूत्रीय मांगपत्र डीएम को दिया। जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर में वादकारियों को बैठने व भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था कराये जाने की मांग की गई है। इसके अलावा दूरदराज से आने वाले वादकारियों की सुविधा को देखते हुए तत्काल सिटी बस सेवा शुरू कराये जाने मांग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...