हापुड़, अगस्त 28 -- बीएसए की कार्यशैली के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ, एससी एसटी शिक्षक संघ द्वारा कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने 40 बिंदुओं पर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई। धरने में भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा भी शामिल हुए और धरने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षकों की मांगों का निस्तारण नहीं किया तो भाकियू भी आंदोलन में शामिल होगा। शिक्षकों ने जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए प्रधानाध्यापकों पर अनावश्यक दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। धरने में देवेन्द्र शिशौदिया, नीरज चौधरी, अशोक कुमार, विजय त्यागी, महेश कुमार, बबीता, मौजीराम, अंशु सिद्धू, नौशाद, अरुण हूण, देवेन्द्र चौहान, रचना, आनंद सैनी, अजय यादव, अंशु, ...