मुजफ्फर नगर, मई 18 -- रविवार को भीषण गर्मी के बीच चौथे दिन भी किसान मजदूर संगठन का भ्रष्टाचार के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना जारी रहा है। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 22 मई को कलेक्ट्रेट महापंचायत होगी। जिसकी तैयारी की जा रही है। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह ने कहा कि जर्जर तारों को बदलने के नाम पर पावर कारपोरेशन में बडा घोटाला किया गया है। कंपनी के साथ विभागीय अफसरों ने मिलीभगत कर अरबों रुपये की बंदरबांट की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच की जाए। जांच में सभी कुछ साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शाहपुर बिजलीधर के गढ़ी टाउन फीडर पर कोई कार्य नहीं हुआ, फिर भी 1...