बागपत, मई 28 -- ग्राम नांगल निवासी वृद्धा रामकौर मंगलवार को अपने परिवार के साथ न्याय की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं, जहां प्लाट विवाद में हुई मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। धरने के दौरान पीड़िता रामकौर की हालत अचानक बिगड़ गई और वह कलेक्ट्रेट परिसर में ही बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। रामकौर ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि वह व उनके पति प्यारा मंगलवार सुबह अपने प्लाट से उपले लेने गए थे, तभी गांव के ही लोगो ने रास्ते में रोककर गाली-गलौच और मारपीट की। विपक्षियों से उनका प्लाट विवाद कोर्ट में विचाराधीन है और पुलिस विपक्षियों से मिली हुई है, जिससे उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिलाधिकारी ने संबंधित थाना पुलिस को कार्रव...