हापुड़, अगस्त 26 -- बीएसए की कार्यशैली के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कलेक्ट्रेट पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने बीएसए पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले दूसरे दिन मंगलवार दोपहर दो बजे अनेक शिक्षक एकत्रित होकर डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसए की कार्यशैली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बताया कि शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाए। साथ ही नारेबाजी कर शिक्षकों ने समस्या का समाधान होने तक धरना जारी रखने का संकल्प लिया। धरना प्रदर्शन में देवेन्द्र शिशौदिया, नीरज चौधरी, नौशाद, दीपक अग्रवाल, रेनू, बबीता, नीमा, संजय, मोहर सिंह, प्रवेश, सुनील, सुशील दिनेश हातिम अली अरुण हूण इशरत अली योगेश सैनी अंशु सिद...