शाहजहांपुर, जून 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय निशुल्क ऋण आवेदन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का संचालन सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह के निर्देशन में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया और अपने ऋण आवेदन पत्र भरे। कैंप में युवाओं को बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन आवेदन भरवाने और उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नि:शुल्क कराने की सुविधा दी गई। साथ ही योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी भी प्रदान की गई। सीडीओ ने कैंप की गतिविधियों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पात्र आवेदकों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक चार वर्ष की अवधि के लिए बिना ब्याज और बिना गारंटी...