रामपुर, नवम्बर 22 -- कलेक्ट्रेट में भव्य और खूबसूरत सभागार बनेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार करवाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। रामपुर में रियासतकालीन भवन में ही कलेक्ट्रेट संचालित है। समय-समय पर नए भवन बने लेकिन, नाकाफी रहे। वर्तमान में जो सभागार था, काफी छोटे आकार का था। जिलेभर के अधिकारियों के साथ बैठक करने में असुविधा होती थी, जिसके चलते पूर्व में इस सभागार का आकार भी बढ़वाया गया लेकिन, अभी भी बड़ी समीक्षा बैठकों के लिए नाकाफी था। लिहाजा, नए सभागार के लिए भूमि चयन किया गया। अधिकारियों के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में ही जहां कैंटीन-दुकानें आदि हुआ करती थीं, वह जगह फाइनल की गई। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के आदेश पर नाजिर सदर विकास सक्सेना ने प्रस्ताव तैयार कराया। जिसे शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी के अनुसार शासन से म...