मुरादाबाद, अगस्त 16 -- कलक्ट्रेट परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर डीएम अनुज सिंह ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मनोहक प्रस्तुति से समां बांध दिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद अब तक देश ने वैश्विक स्तर पर अनेक कीर्तिमान स्थापित किए और विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन और अपर जिलाधिकारी (नगर) सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। मंडलायुक्त कार्यालय पर अपर आयुक्त ने किया ध्वजारोहण मुरादाबाद। स्वतंत्रता दिवस पर सर्वेश कुमार गुप्ता ने आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। कहा कि राष्ट्र हित सर्वोपरि है। हम सभी को अपने व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित की भावना को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्ह...