रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड के रजत जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में उत्साह देखा गया। इस खास मौके पर देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। पीएम मोदी ने देहरादून से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण रुद्रपुर कलेक्ट्रेट सभागार में भी किया गया, जहां जिले के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने एक साथ इस आयोजन का आनंद लिया। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता को रजत जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राज्य की उपलब्धियों, विकास यात्रा और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि उत्तराखंड का 25 साल का इतिहास विकास, संकल्प और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में ...