चंदौली, जून 17 -- चंदौली। चकबंदी कार्यालय संबंधित कृषकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद की गई है। इसके तहत अब साप्ताह में दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को एसओसी चकबंदी कलेक्ट्रेट में बैठकर चकबंदी संबंधी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि चकबंदी प्रक्रिया में जिले के किसानों को किसी तरह की भूमि सम्बन्धित समस्या है तो वह उसका समाधान कराने के लिए गुरुवार और शुक्रवार के दिन विशेष रूप से कलेक्ट्रेट में संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने एसओसी चकबंदी को निर्देश दिया कि जनपदवासियों की चकबंदी संबंधित समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। चकबंदी न्यायालयों में वर्षों से अधिक पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...